अध्यापक ने कक्षा में पूछा:सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
केवल हमारे 🙆♂️एडमिन ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक ने कहा: शाब्बास बीटा, बताओ?
🙄एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!😉😂😉😂😉
*******************************************************************
संता का पड़ोसी मर गया
वह उसके घर गया और
वहां खड़े संबंधियों से पूछने लगा, “बॉडी आ गयी क्या?”
उतने में बॉडी लेकर एंबुलेंस आ गई, संता खुश होकर जोर से बोला,
लो बताओ, अभी याद किया और बॉडी भी आ गई
कितनी लंबी उम्र है साले की😉😂😉😂😉
मजेदार जोक्स: लड़का लड़की को अपनी कार में