संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ
बंता – क्यों भाई तुमने क्या किया ?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पे
जोर से डंडा मार दिया था
बंता – तो वो मर गयी क्या बेचारी
संता – नहीं बच गयी
और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी
********************************************************************
सरदार अपनी बिल्ली से तंग आकर उसे दूर छोड़ आया..
घर आया तो बिल्ली वापिस आ चुकी थी..
वो दूसरी बार छोड़ कर आया और बिल्ली फिर से वापिस आ गयी..
अब तीसरी बार वो उसे बहुत दूर..जंगल में छोड़ने गया…वापिस आते समय
रास्ते में उसने अपनी बीबी को फ़ोन किया और पूछा, “बिल्ली घर आ गयी क्या..??”
बीबी: हाँ..आ गयी!!
सरदार: उस कमीनी को भेज यहाँ..मैं रास्ता भूल गया हूँ..
मजेदार जोक्स: कृपया करके मेरे बैचलर वाले दिन वापस लौटा दें.