उर्दू की खूबसूरती देखिए
मैंने सुबह-सुबह लखनऊ फोन पर एक मित्र से पूछा- क्या कर रहे हो मित्र?
बोला- अभी मैं बड़ी शिद्दत से इज्जतों-अजमत की डोर को, बेपनाह उलझनों की गिरफ्त से आजाद करने की कशमकश में मुब्तिला हूं।
मैंने कहा – समझा नहीं।
बोला- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है वही खोल रहा हूं।
***********************************************
कोयल ने कौवे से पूछा – तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला – बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
***********************************************
एक चतुर महिला ने फेसबुक पर लिखा –
मन को वश में करना सीख रही हूं आजकल,
शिमला जाने का मन होता है तो शिमला मिर्च खा लेती हूं,
मसूरी जाने का मन होता है तो मसूर की दाल खा लेती हूं..
और उधमपुर जाने का मन होता है तो घर में उधम मचा देती हूं!
***********************************************
एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा- मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं,
कहते हैं कि तुम ही सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहो।
दूसरी सहेली बोली- ये मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा।
मजेदार जोक्स: 20 मिनट की Kissing के बाद