सेंसेक्स और निफ्टी में आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी

मुंबई (एजेंसी/वार्ता):अमेरिकी अधिकारियों और बैंक के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के बचाव के लिए कार्रवाई करने से वैश्विक बाजार में आई तेजी की बदौलत निवेशकों की स्थानीय स्तर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 355.06 अंक अर्थात 0. 62 प्रतिशत की छलांग लगाकर 57989.90 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.67 प्रतिशत उछलकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 17100.05 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 24,112.01 अंक और स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत की तेजी लेकर 27,167.74 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3634 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2047 में लिवाली जबकि 1454 में बिकवाली हुई वहीं 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 37 कंपनियां तेजी जबकि शेष 13 गिरावट पर रहीं।

बीएसई में 16 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान रियल्टी 3.16, धातु 2.42, कमोडिटीज 1.37, सीडी 0.10, ऊर्जा 0.14, वित्तीय सेवाएं 1.01, इंडस्ट्रियल्स 1.01, आईटी 1.10, दूरसंचार 0.48, यूटिलिटीज 0.53, बैंकिंग 1.22, कैपिटल गुड्स 0.92, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.48, तेल एवं गैस 0.05, पावर 0.42 और टेक समूह के शेयर 0.96 प्रतिशत चढ़ गए।

विदेशी बाजारों का रुझान सकारात्मक रहा। दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.62, जर्मनी का डैक्स 0.38, जापान का निक्केई 1.20, हांगकांग का हैंगसेंग 1.64 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.73 प्रतिशत मजबूत रहा।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 403 अंक की तूफानी तेजी लेकर 58,038.17 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 58,178.94 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह गिरता हुआ दोपहर तक 57,503.90 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। संभलने की तमाम कोशिशों के बावजूद अंत में यह पिछले दिवस के 57,634.84 अंक के मुकाबले 0.62 प्रतिशत की छलांग लगाकर 57,989.90 अंक पर रहा।

निफ्टी भी 126 की उछाल के साथ 17,111.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,145.80 अंक के उच्चतम जबकि 16,958.15 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 16,985.60 अंक की तुलना में 0.67 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,100.05 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान सेंसेक्स की 21 कंपनियां तेजी पर रही। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एचसीएल टेक 3.58, अल्ट्रासिमको 2.53, नेस्ले इंडिया 2.32, टाटा स्टील 1.90, आईसीआईसीआई बैंक 1.57, भारती एयरटेल 1.54, एचडीएफसी बैंक 1.36, एचडीएफसी 1.14, इंफोसिस 1.04, एलटी 1.03, विप्रो 0.97, एसबीआई 0.91, एक्सिस बैंक 0.81, टाटा मोटर्स 0.79 और टाइटन 0.20 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, आईटीसी 1.51, मारुति 1.48, एनटीपीसी 1.25, एशियन पेंट 1.14, सन फार्मा 0.99, पावरग्रिड 0.91, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.47, टीसीएस 0.18 और रिलायंस ने 0.13 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है कच्ची कैरी, इसके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!