सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी फिसला

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): वैश्विक बाजार की तेजी के साथ ही स्थानीय स्तर पर नये वित्त वर्ष के लिए पेश समावेशी विकास वाले बजट से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से जहां सेंसेक्स में 158 अंक की तेजी रही वहीं निफ्टी 46 अंक फिसल गया।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्त वर्ष 2023-24 के लिए संसद में पेश बजट में समावेशी विकास, बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने एवं युवाओं को सशक्त करने जैसे प्रस्तावों से निवेशकाें की निवेश धारणा मजबूत हुई, जिससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 158.18 अंक की बढ़त लेकर 59708.08 अंक पर पहुंच गया।

हालांकि दोपहर बाद हुई भारी बिकवाली के दबाव में यह दोपहर तक की 1100 से अधिक अंक की तेजी गंवा बैठा।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले अडानी समूह को लेकर अमेरिकी सटोरिया कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का निफ्टी पर आज भी बरबरार रहा, जिससे इसने दोपहर तक की 287.05 अंक की तेजी गंवा दी और 45.85 अंक गिरकर 17616.30 अंक पर आ गया।


वहीं बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों पर बिकवाली हावी रही। इससे मिडकैप 0.96 प्रतिशत टूटकर 24,406.63 अंक और स्मॉलकैप 1.10 प्रतिशत की गिरावट लेकर 27,894.98 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3649 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2269 में बिकवाली जबकि 1273 में लिवाली हुई वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 27 कंपनियां लुढ़क गई जबकि शेष 23 में तेजी रही।


बीएसई में एफएमसीजी, आईटी, धातु, टेक और सर्विसेज समूह के 2.29 प्रतिशत तक की उछाल को छोड़कर शेष 15 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 2.61, सीडी 0.56, ऊर्जा 2.05, वित्तीय सेवाएं 0.61, हेल्थकेयर 0.32, इंडस्ट्रियल्स 0.53, दूरसंचार 2.20, यूटिलिटीज 2.10, ऑटो 0.88, बैंकिंग 0.45, कैपिटल गुड्स 0.17, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.33, तेल एवं गैस 1.95, पावर 1.77 और रियल्टी समूह के शेयर 0.85 प्रतिशत उतर गए।


अमेरिकी फेड रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी की दो दिवसीय बैठक समाप्त होने से पूर्व निवेश धारण मजबूत रहने से अंतर्राष्ट्रीय स्त पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11, जर्मनी का डैक्स 0.11, जापान का निक्केई 0.07, हांगकांग का हैंगसेंग 1.05 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.90 प्रतिशत की तेजी रही।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें : – ये आहार आंखों के लिए बेहद जरूरी, सेवन करने से मिलेंगे अनगिनत फायदे!