हालहि में यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही हैं. क्योंकि यूएई पीएम ने किया ही कुछ ऐसा है कि जिसे सुनकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
देखिये वीडियो
दरअसल बीते 2 दिसंबर को यूएई में नेशनल डे मनाया गया. इस मौके पर लोगों के मोबाइल पर पीएम की आवाज में प्री रिकॉर्डिड मैसेज आ रहा था. इस बीच पीएम ने एक बच्ची सलामा-अल-खाहतनी का वीडियो देखा जिसमें बच्ची फूट-फूटकर रो रही थी. रोने की वजह बच्ची का पीएम से बात न कर पाना था. बच्ची इस बात से नाराज थी.
जब पीएम शेख ने यह वीडियो देखा तो उन्होने फौरन उस बच्ची की मुराद को पूरा करने की ठानी. जिसके बाद वो बच्ची से मिलने पहुंच गए और ढेर सारी बातें की. मुलाकात के बाद पीएम ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा ,”‘तुम मेरी बेटी हो, खुदा तुम्हें सलामत रखे. अब तुम सभी से ये कह सकती हो कि तुम मुझसे मिली हो.’ इतना कहकर पीएम ने बच्ची के गालों पर किस किया.