भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे दिवाली पर पटाखे जलाकर फैंस के निशाने पर आ गए है। दरअसल, दुबे ने अपने कप्तान विराट कोहली की बात को अनसुना करते हुए दिवाली पर जमकर आतिशबाजी की और इसकी एक पोस्ट अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर कर दी।
Wishing everyone a very happy Diwali & a prosperous new year ahead… pic.twitter.com/g0lZPzfJlY
— Shivam Dube (@IamShivamDube) November 14, 2020
दुबे के पटाखे जलाने की बात को ट्रोलर्स ने विराट कोहली के एक इंटस्टाग्राम वीडियो से जोड़ दिया है, जिसमें वे लोगों से पटाखे ना जलाने की अपील करते हुए नजर आये थे। ऐसे में ट्विटर पर शिवम दुबे और विराट कोहली को लेकर कई तरह के मीम भी शेयर हुए हैं, जिनमें से कुछ हमने इस पोस्ट के साथ जोड़े। हैं।
Happy #Diwali Shivam Bhaiya 😸🙊 pic.twitter.com/caBSgrbixQ
— Oggy 💙 (@SirOggyBilla) November 14, 2020
बता दें शिवम दुबे आईपीएल में भी विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्से हैं। शिवम दुबे हालांकि इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे, उन्होंने आईपीएल 2020 में 11 मैचों में 129 रन बनाए और 4 विकेट अपने नाम की। उनका स्ट्राइक रेट भी इस साल महज 122.46 का रहा। आरसीबी की टीम इस साल एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
Shivam Dube's Insta post shows he is bursting crackers. Kohli might not retain him next season for RCB 😒
— Udit (@udit_buch) November 14, 2020
यह भी पढ़े: सिब्बल ने कांग्रेस लीडरशिप पर उठाये सवाल, कहा-जानकर भी अनजान बन रही पार्टी
यह भी पढ़े: भारत ने बाद अफगानिस्तान ने भी दिखाया PAK को आईना, आतंकवाद पर हुआ सख्त