मजेदार जोक्स: बेटा मम्मी हैं

आंटी (फोन पर) : बेटा मम्मी हैं?
बबलू : एक मिनट बुलाता हूं। मम्मी…..
मम्मी : किसका फोन है?
बबलू : फोन तो अपना ही है,
उसपर किसी का कॉल आया है।

******************************************************************

हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा: कविता और निबंध मैं क्या अंतर है

बबलू: प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
औरपत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है

मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।

******************************************************************

मजेदार जोक्स: ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र