कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को जगह मिली है, लेकिन एशिया की दो टीमें लीग फेज से आगे नहीं जा पाईं। इनमें एक पाकिस्तान और एक श्रीलंका की टीम है। पाकिस्तान की टीम अपने तीनों मैच हारी और अब श्रीलंका की टीम भी तीन मैच हार चुकी है, क्योंकि अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में श्रीलंका की महिला टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई और इस तरह वुमेंस T20I क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड भी बने।
श्रीलंका की टीम सीडब्ल्यूजी के सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 46 रन पर ढेर होकर टीम ने तीन खराब रिकॉर्ड भी बना लिए हैं। 46 रन श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम का सबसे कम स्कोर है।
इसके अलावा इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई भी टीम पहली बार वुमेंस क्रिकेट में 46 रन पर ढेर हुई है। तीसरा शर्मनाक रिकॉर्ड ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी टीम ने इतना कम स्कोर बनाया।