
रावलपिंडी (एजेंसी/वार्ता) इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान टेस्ट शृंखला की अपनी मैच फीस पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करने की घोषणा की है स्टोक्स ने सोमवार को ट्वीट किया, “साल की शुरुआत में बाढ़ से पाकिस्तान को तबाह होते देखना बहुत दिल का झकझोरने वाला पल था और इससे देश एवं देशवासियों पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
इस खेल ने मुझे जीवन में बहुत कुछ दिया है और इसके बदले में कुछ लौटाना बहुत जरूरी है जो क्रिकेट से भी आगे जाता हो मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करूंगा। इस साल जून में आई मूसलाधार बारिश पाकिस्तान के इतिहास में सबसे गंभीर बाढ़ का कारण बनी। बाढ़ में 3.3 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे, जबकि 1700 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी
स्टोक्स ने उम्मीद जताई कि उनका यह प्रयास बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों को फिर से बसाने के काम आयेगा इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिये पाकिस्तान आयी है। तीन मैचों की शृंखला की शुरुआत एक दिसंबर को रावलपिंडी टेस्ट के साथ होगी।
एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: चीन में कोरोना लॉकडाउन के विरोध में जनता सड़कों पर उतरी, जिनपिंग के इस्तीफे की मांग की