इंदौर,(एजेंसी/वार्ता): स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी में मांग से मजबूती दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।
सोना 57800 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 67600 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़ें:- भुना चना सेहत के लिए बेहद गुणकारी, सेवन करने से स्वास्थ्य को मिलेंगे कई स्वास्थ्य संबंधी लाभ!