सफेद चीनी स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक, जानें कैसे

मीठे की बात करे तो मुंह में तो अपने आप पानी आना स्वाभाविक है मीठा खाने के लिए वजह की जरूरत नहीं यूंही मन कर जाता है, खुशी के मौको पर तो हम सभी लोग कुछ मीठा जरूर खाते हैं फिर चाहे वो कोई शादी हो या फिर बर्थडे पार्टी, मिठाई का होना बहुत  जरूरी है। लेकिन स्वास्थ्य को नजरंदाज करना और मीठे का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आजकल स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोग सफेद चीनी के इस्तेमाल को रोक रहे है और गुड़ या फिर ब्राउन शुगर की तरफ रुचि बड़ा रहे है। सफेद चीनी को रिफाइंड शुगर के नाम से भी जाना जाता है। इसे रिफाइन करने के लिए कई केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है, सल्फर डाई ऑक्साइड, फास्फोरिक एसिड जैसे हानिकारक पदार्थों का उपयोग किया जाता है। इस रिफाइनिंग की प्रक्रिया की वजह से इसके अपने गुण नष्ट हों जाते है, चीनी में कई विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।

चीनी हमारे शरीर की दुश्मन है इसके अधिक उपयोग से ये हमें बीमार कर सकती है। इसमें कैलोरी कि मात्रा अधिक होती है। अगर आप प्रतिदिन सोडा का सेवन करते हैं और दूसरी कैलोरी कम नहीं करते है, तो आने वाले कुछ सालों में आपका वजन बहुत अधिक हो जाएगा। और शरीर में वजन बढ़ने के कारण शुगर और कैंसर जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

चीनी में अधिक मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। यदि आप चीनी अधिक खाते हैं, तो कि आपके दिल की बीमारी से होने की संभावना बड़ जाती है, जरूरत से ज्यादा चीनी आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा देती है और नसों में अधिक कोलेस्ट्रॉल छोड़ देती है। जिससे दिल का दौरा, स्ट्रोक और अन्य हृदय रोग हो सकते हैं।

मीठे का मतलब चीनी से बनी हुई चीजें जो हमारे शरीर को अंदर से खोखला कर देती है। इसके सेवन से टाइप 2 मधुमेह होने की संभावना बढ़ जाती हैं। जब ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ जाता है, तो आपका शरीर में बनने वाला हार्मोन, इंसुलिन को कम बनाकर रिएक्शन करता है, किसी किसी व्यक्ति में वजन अधिक होने के वजह से भी मधुमेह जैसे रोग होने का खतरा बड़ जाता है।