7 दिसंबर को सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को काफी वाहवाही मिल रही है. वहीं लोग सुशांत सिंह राजपूत और सारा के अभिनय की तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं सुशांत की फिल्म सोनचिड़िया का टीजर भी रिलीज हो चुका है वहीं सारा की अगली फिल्म सिंबा का ट्रेलर और पहला गाना भी जारी कर दिया गया है. इस बीच सुशांत ने ट्वीटर हैंडल पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक दादी ने बड़े देशी अंदाज में आई लव यू बोला है. और कैप्शन दिया And my favourite video of all… the best. I love you.
देखिये वीडियो
https://twitter.com/itsSSR/status/1070391350842003456
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक उम्रदराज (दादी की उम्र की) महिला से एक लड़का आई लव यू (I Love You) बोलने को कहता है. लेकिन ये महिला अपनी ही देसी भाषा में बहुत ही मज़ेदार तरीके से आई लव यू को….आई लब उउउउउउ बोल पड़ती है. ये वीडियो पहले से ही व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.