बिहार मे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के स्टार प्रचारक क्षेत्र मे अपने पार्टी के पक्ष मे वोटरो को गोलबंद करने के लिए जाने को तैयार है। चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची लगभग पूरी कर ली है। बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारको की लिस्ट भी जारी कर दी है। बीजेपी के सितार प्रचारकों मे तीस नाम शामिल है।
इसी बीच मिल रही खबर के अनुसार बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। तेजस्वी के चुनाव प्रचार लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग की जा चुकी है। कहा जा रहा है तेजस्वी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे। गौरतलब हो कि महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए पूरा प्लान सेट कर लिया है। बिहार में कांग्रेस राहुल और प्रियंका गांधी से प्रचार करा सकती है। सूत्रों ने प्रदेश कांग्रेस चीफ शक्ति सिंह गोहिल की योजना के हवाले से बताया कि हर चरण में राहुल-प्रियंका की दो सभाएं होंगी।