मजेदार जोक्स: ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?

टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर।
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा।


***************************************************
एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए।
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- हैरान होकर…. क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है।


***************************************************
सास अपनी आलसी बहू से परेशान हो चुकी थी…
इसलिए उसको सिखाने के लिए सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्लान बनाया।
सास – बेटा कल हम दोनों झाड़ू लगाने के लिए झगड़ा करेंगे..
जब बहु देखेगी उसे कुछ शर्म आएगी।
जब मां और बेटे सुबह आपस में झगड़ा करने लगे तो शोर सुनकर बहू आई
दोनों का झगड़ा देखकर बोली- आप दोनों लड़िए मत, एक दिन मां जी आप झाड़ू लगा लेना और अगले दिन आप लगा देना।
अब मां और बेटा एक दूसरे का मुंह देख रहे हैं।


***************************************************
पत्नी- कहां पर हो?
पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं।
पत्नी – ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जाएगी।

***************************************************
राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापस।

मजेदार जोक्स:- एक कंजूस अपने पुत्र को पिट रहा था…!