श्रीनगर (एजेंसी/वार्ता):सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी सहयोगियों की आवाजाही के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर सेना , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा पुलिस ने रेलवे स्टेशन पेठ सेर के पास संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मांज सीर निवासी उमर बशीर भट के रूप में हुई है , जिसका संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक हैंड ग्रेनेड, 1 पिस्टल, 1 पिस्टल मैगजीन, 15 पिस्टल जिंदा राउंड और सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन (सैमसंग ए -13) बरामद किया गया। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़े:- बच्चों की डाइट में शामिल करें ये आहार, सेहत को मिलेगा फायदा!