आरोपी पुलिस को चकमा देकर न्यायालय परिसर से फरार

मुरैना, (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा न्यायालय परिसर से एक शातिर अपराधी पुलिस आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया।


पुलिस सूत्रों के अनुसार जौरा पुलिस थाने से दो पुलिस आरक्षक आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी सोनू शाक्य को कल शाम न्यायालय में पेश करने के लिये लाये थे, तभी आरोपी आरक्षकों को चकमा देकर परिसर से फरार हो गया। आरोपी सोनू पर विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा से फरार आदतन अपराधी सोनू शाक्य की पुलिस तलाश कर रही है और उसे न्यायालय में पेश करने ले गए दोनों आरक्षकों को लापरबाई के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़े:- ऐसे चमकेंगे आपके दांत, अपनाएं ये टिप्स!