पप्पू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया।
पप्पू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला, “ले काट ले जितना काटना है काट ले।”
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और थक कर बोला, “अबे तू इंसान है भूत?”
पप्पू, “मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले मेरा यहां पैर नकली है।”😉😂😉😂😉
*******************************************************************
लड़की परेशान सी डॉक्टर के पास गयी
लड़की – डॉक्टर साहब मैं गर्मी से बहुत परेशान हूँ
डॉक्टर – क्या परेशानी है आपको ?
लड़की – मुझे सिगरेट पीते हुए बहुत ज्यादा गर्मी लगती है
एक कश पीती हूँ फिर माथे से पसीना पौंछती हूँ
दूसरा कश लेती हूँ तो गर्मी से एक कपडा उतार देती हूँ
तीसरा कश लेती हूँ तो फिर एक कपडा उतार देती हूँ
डॉक्टर – घबराइये मत
ये लीजिये सिगरेट और आराम से बताइये😉😂😉😂😉
मजेदार जोक्स: इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो.