मजेदार जोक्स: वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए…..

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए…..

उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने लिखा, हैलो माय डियर, पहचान गए ना?

शाम को मिलो, आई लव यू

दुकानदार- ये क्या मामला है?

वकील साहब- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास कॉलोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।

कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे, इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं

दुकानदार के उड़े होश!

***********************************************

बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति-पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?
पंडितजी-सौ फीसदी सच !
पति-मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी-बिलकुल !
पति-हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नहीं …!

***********************************************

पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…

पति ने ऑफिस से फोन किया- रात के खाने में क्या बनाया..

पत्नी गुस्से में- जहर…

पति- मैं आज देर से घर आउंगा तुम खाकर सो जाना…

***********************************************

एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा था टीवी पर तभी टीवी पर कुछ देखकर अचानक से…..

बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवाएंगे

पिता- हरामखोर, ये तेरी बुआ और मौसी है।

मजेदार जोक्स: उर्दू की खूबसूरती देखिए…