गर्मी के मौसम में अधिकतर लोगों को स्किन में एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ता है। गर्मी, पसीने और उमस के कारण स्किन में खुजली होना आम बात है। अगर आप भी स्किन एलर्जी के कारण परेशान रहते हैं तो इन तरीकों से अपनी समस्या से छुटकारा पाईए-
स्किन एलर्जी होने पर तत्काल रासायनिक साबुन का प्रयोग बंद कर देना चाहिए। साबुन की बजाय सुबह-शाम क्लीनजर का उपयोग करना चाहिए।
नींबू की पत्तियों को चार कप पानी में हल्की आंच पर एक घंटा उबालिए। इस मिश्रण को टाइट जार में रातभर रहने दीजिए। अगली सुबह मिश्रण से पानी निचोड़ कर पत्तियों का पेस्ट बना लीजिए और इस पेस्ट को प्रभावित त्वचा पर लगा लीजिए।
दूध में कुछ शहद की बूंदें डालकर इसे त्वचा पर लगाकर 10.15 मिनट तक लगा रहने दीजिए तथा बाद में इसे ताजे स्वच्छ जल से धो डालिए।
त्वचा की खाज, खुजली तथा फुंसियों में चंदन पेस्ट का लेपन कीजिए। चंदन पेस्ट में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर उसे प्रभावित त्वचा पर लगाकर आधा घंटा बाद ताजे स्वच्छ जल से धो डालिए।
एल्युमिनियम फॉयल में पैक खाना बनता है इन गंभीर बीमारियों का कारण!
कमर दर्द से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे