आजकल टीबी की प्रॉब्लम काफी लोगो में देखने को मिल रही है। यह बीमारी भारत में बहुत तेजी से फ़ैल रही है।यह बीमारी हवा के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है।इसकी शुरुआत आमतौर पर फेफड़ों से होती हैं लेकिन इसके अलावा यह ब्रेन, यूटर्स, मुंह, लिवर, किडनी, गले, हड्डी आदि शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं लेकिन फेफड़ों के अलावा बाकी टीबी फैलने वाली नहीं होती। आज हम आपको बताएंगे टीबी के मरीज़ों को क्या सावधानी रखनी चाहिए।
- टीबी के मरीज़ को खुले में नहीं थूकना चाहिए। थूकने से यह बीमारी फैलने लगती है।
- टीबी के मरीज़ को बीड़ी सिगरेट, तम्बाकू शराब के सेवन से दूरी रखनी चाहिए।
- टीबी के मरीज़ खांसते- छींकते समय मुंह नाक पर नैपकिन जरूर रखें।
- टीबी के मरीज़ डॉक्टर से पूछे बिना दवा बंद न करें।