आमतौर पर गर्मी के मौसम में लोग हरियाली को काफी पसंद करते हैं लेकिन कई बार कुछ पौधे हमारे लिए हानिकारक साबित हो जाते हैं।
ऐसा ही एक जानलेवा पौधा है जो इंसानों की जान तक ले सकता है और यह लंदन में पाया जाता है । इस पौधे का नाम होगवीज या किलर ट्री कहा जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम हेरकिलम मेंटागेजिनएनम है। इस पौधे का वैज्ञानिक नाम हेरकिलम मेंटागेजिएनम है।
दुनिया का जानलेवा पेड़

किलर ट्री ब्रिटेन के लंकाशायर नदी के किनारे पाए जाते हैं। इनकी लंबाई अधिकतम 14 फीट तक होती है। यदि कोई इस पौधे को छू ले तो उसके हाथों पर फफोले पड़ जाते हैं ।
वैज्ञानिकों का मानना है कि यह पौधा सांप से भी ज्यादा जहरीला होता है। अगर आप कभी भी इस पेड़ को सहलाते हैं तो 48 घंटों के भीतर आपकी त्वचा जलाने लग जाती है।
डॉक्टर्स का कहना है कि इस पौधे को छूने से आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इस पौधे के जहीरीले होने का कारण है इसके अंदर पाए जाना वाला सेंसआइजिंग फूरानोकौमारिंस नामक रसायन है, जो इसे खतरनाक बनाती है।