ज्यादा टीवी देखने के कई खतरों से आप वाकिफ हैं। मगर शोधकर्ताओं ने एक ऐसा खतरा खोजा है, जिसकी कल्पना आपने नहीं की होगी। बहुत ज्यादा टीवी देखने से मौत तक हो सकती है। पांच घंटे या उससे ज्यादा समय के लिए टीवी के सामने बैठना बेहद खतरनाक हो सकता है।
एक नई रिसर्च का दावा है कि इससे खून के जानलेवा थक्के (ब्लड क्लॉट्स) बन सकते हैं। इससे पलमनरी एम्बॉलिज्म का खतरा दो गुना बढ़ जाता है। जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी ने 86 हजार लोगों की 18 साल की दिनचर्या का अध्ययन करने के बाद यह बात कही है। रिसर्च करने वालों का कहना है कि लंबे समय तक टीवी देखने वालों को बीच बीच में खड़े हो जाना चाहिए या पानी पीने के लिए उठना चाहिए।
पलमनरी एम्बॉलिज्म का मतलब होता है पलमनरी आर्टरी (धमनी) में रुकावट हो जाना या उसका जाम हो जाना। यह वो रक्तवाहिनी है जो दिल से खून को फेफड़ों तक पहुंचाती है। केवल ब्रिटेन में ही हर साल इस वजह से 60 हजार लोगों की जान चली जाती है। लंदन में आयोजित हुई यूरोपीयन यूनियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी में इस अध्ययन को पेश किया गया।