रुद्रपुर/नैनीताल(एजेंसी/वार्ता): उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर पुलिस ने अवैध असलाह के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी असलाह को मुम्बई भेजने की फिराक में थे।
पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर के बांसफोड़ान और कटोरताल पुलिस ने बुधवार रात को पुराना बेला पुल के पास मुरादाबाद जाने वाले रोड पर जांच अभियान चलाया था। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा और उनकी जांच की तो उनके पास से पांच अवैध तमंचे और पांच कारतूस बरामद किए गए।
इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में फैजान खान निवासी कासमपुरगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, असलम निवासी खेरनागांव उर्दू स्कूल के पास थाना कापरखेरना नवी मुंबई महाराष्ट्र, स्थाई पता ग्राम इमलियागांव पो. एवं थाना खरबोपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश और फईम निवासी कासमगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद असलाह को मुनाफा कमाने के चक्कर में अपने दोस्त असलम के माध्यम से मुम्बई भेजने जा रहे थे। असलम मुम्बई से अफजलगढ खिलौने बेचने के लिए आया था।
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़ें: –सर्दियों में करेंगे खजूर का सेवन, तो सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे, जानिए स्वास्थ्य राज!