तीन चोर पप्पू, गप्पू और गोली पुलिस से बचने के लिए
तीन बोरियों में छिप गए,
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी: भौं-भौं।
पुलिस वाला: लगता है इसमें कुत्ते हैं।
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी: म्याऊं म्याऊं।
पुलिस वाला: लगता है, इसमें बिल्ली है।
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी,
फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी।
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था,
तभी अंदर से पप्पू की आवाज आयी: मैं आलू हूं, आलू।
************************************
😁😝
मजेदार जोक्स : राजू अपने दोस्त से बात करते हुए