शिलांग, (एजेंसी/वार्ता): मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणापत्र और दस वादे जारी किए।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने टीएमसी विधायक दल के नेता मुकुल संगमा, प्रदेशाध्यक्ष चार्ल्स पिंग्रोप और उपाध्यक्ष जॉर्ज लिंगदोह, राज्यसभा में टीएमसी विधायक दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन और राज्य प्रभारी मानस भूनिया सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में घोषणापत्र और वादे जारी किए।
घोषणा पत्र के अनुसार अगर पार्टी सत्ता में आती है तो असम तथा मेघालय के बीच सीमा समझौते पर हुए समझौता ज्ञापन को रद्द किया जाएगा और सीमा क्षेत्रों में पुलिस चौकियां की स्थापना की जाएगी। घोषणा पत्र कई वित्तीय पैकेज देने का वादा भी किया गया।
पार्टी ने पांच साल के भीतर राज्य में तीन लाख रोजगार के अवसर पैदा करने का भी वादा किया। इसके अतिरिक्त, सभी उच्च माध्यमिक और कॉलेज जाने वाले छात्रों को एक लाख लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।
टीएमसी ने मेघालय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की घोषणा की।
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़ें: –सेहत के लिए फायदेमंद होता है लौकी का जूस, पीएंगे तो स्वास्थ्य को मिलेंगे कई लाभ!