मजेदार जोक्स: आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया..!

मीना: आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया..!

मोनु: ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ??

मीना: फिर क्या बस का किराया वापस ले लिया..फैमिली बहुत खतरनाक है मेरी!!

********************************************

लड़की से लड़का बोला:

‘डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है…!!’

पीछे से एक बूढ़ा बोला..

‘हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा…!’

********************************************

अख़बार में एड छपा पुराना मोबाइल दो और नया लो

पप्पू उसके बताए पते पर गया पर वहां कोई दुकान नहीं थी,

वहां खड़े 2 लड़कों से एड के बारे में पूछा,

लड़के बंदूक निकाल कर बोले-एड हमने ही दिया था, निकाल पुराना मोबाइल और जाकर नया ले ले !!!

********************************************

लोग कहते हैं कि हरियाणवी आदमी उल्टे जवाब देता है!!

पर ऐसा नहीं है लोग सवाल उल्टे करते हैं।

जैसे एक ताऊ बाल कटवाने गया तो हज़ाम ने पूछा,

ताउ बाल छोटे करने है?

ताऊ: बड़े कर सके है तो बड़े कर दे।

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था।

पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो।

पति- नहीं, जरा और बड़ा गिलास लेंगे।

दुकानदार- साहब जी, मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना।

पति- अरे भैया, तुम्हें बेचने की पड़ी है, लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है,

मजेदार जोक्स: आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ