छोटे बच्चे अपेक्षाकृत काफी कमजोर होते हैं, जिसके कारण कोई भी समस्या उन्हें काफी जल्दी घेर लेती है। छोटे बच्चों की नाक गर्मी के दिनों में भी बंद हो जाती है। ऐसे में आप इन तरीकों से इसका इलाज कर सकते हैं-
अगर बच्चे की नाक बंद है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो आप उनकी नाक में सरसों के तेल की 2 बूंदें डालें। इससे उन्हें काफी राहत मिलेगी।
आप सर्दी-जुकाम को दूर भगाने के लिए उन्हें भाप जरूर दिलवाएं।
6 कप पानी में 1/2 कप बारिक अदरक, 2 छोटी दालचीनी को डालकर 20 मिनट तक पकाएं। इसे छानकर चीनी और शहद मिक्स करके बच्चे को पिला दें। इस मिश्रण में बराबर मात्रा में गर्म-पानी मिलाकर पिलाएं। बच्चे को आराम आएगा।
रोने से जुड़े ये तथ्य जानिये, होते हैं अनेक फायदे