इटावा में खड़े डंपर में ट्रक ने मारी टक्कर,दो मरे

इटावा, (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम आगरा-कानपुर हाईवे पर खड़े डंपर में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में डंपर के टायरों की हवा चेक कर रहे चालक और क्लीनर की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इटावा की तरफ आ रहे एक डंपर को चालक ने मानिकपुर मोड़ से पहले हाईवे के किनारे खड़ा किया और क्लीनर के साथ टायरों की हवा चेक करने लगा। इस बीच कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में डंपर में पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में डंपर चालक अजय पाल (38) और क्लीनर महिपाल (34) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में भरा कोयला हाईवे पर फैल गया जिससे हाईवे पर जाम लग गया। टक्कर मारने वाले ट्रक को जसवंतनगर पुलिस ने पकड़ लिया है।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:- छोटी सी काली मिर्च के अनगिनत फायदे, सेवन करने से स्वास्थ्य को मिलेंगे कई लाभ!

Nine including four women killed, three injured in separate road accidents in Jammu