राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में यूपी को मिला कांस्य पदक

Breaking news. World news with map backgorund. Breaking news TV concept. Vector stock.

वाराणसी (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला हैंडबॉल टीम ने 15 से 19 मार्च तक वाराणसी में आयोजित 51 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता।


वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस चैंपियनशिप में मेजबान महिला टीम को हरियाणा के साथ संयुक्त तीसरा स्थान मिला । यूपी की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में त्रिपुरा को 26-13 और फिर क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 30-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।


सेमीफाइनल में यूपी की टक्कर रेलवे की मजबूत टीम से हुई जिसमे यूपी की महिलाओ ने विरोधी टीम को खासा छकाया लेकिन एक रोमांचक मुकाबले के बाद मेजबान टीम 17-14 से हार गयी जिसके बाद उसे हरियाणा के साथ संयुक्त कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।


रेलवे की ओर से निक्की ने चार जबकि मीनू व प्रियंका ने 3-3 गोल किये। वही मनिका व काजल को 2-2 गोल करने में सफलता मिली। यूपी से सपना और सुप्रिया ने 5-5 गोल जबकि आकांक्षा ने चार गोल दागे। उत्तर प्रदेश ने इससे पहले लीग मुकाबलों में दमन-दीव को 19-3 से, पश्चिम बंगाल को 16-8 से व झारखंड को 20-4 से हराया था।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है तेजपत्ता, इसके ये दो सेहत राज जानकर आप हैरान हो जाएंगे!