उर्फी जावेद (Urfi Javed) ऐक्टिंग से ज्यादा ड्रेस सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो अपने कपड़े खुद डिजाइन करती हैं, जो काफी अलग और यूनीक होते हैं। वो ज्यादातर रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं, लेकिन इस बार वो ‘जलपरी’ (Urfi Javed Jalpari) बनकर सीधे समुंदर पहुंच गई हैं। उन्होंने सीप से बनी ब्रा पहनी है। अब उनका ये वीडियो इंटरनेट (Urfi Javed New Video) पर छाया हुआ है।
इस वीडियो को उर्फी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वो समुंदर के किनारे पर खड़ी हैं, जहां लहरें आ-जा रही हैं। इस खूबसूरत नजारे के बीच उर्फी अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेर रही हैं। उनका लुक डिज्नी की लिटिल मरमेड प्रिसेंस एरियर से मिलता-जुलता है।
View this post on Instagram
उर्फी की कातिलाना अदाएं
उर्फी ने कैप्शन में बताया है कि उन्होंने शेल्स (सीप) से ब्रा बनाई है और अपने पैरों को sarong से कवर किया है, जिसका फैब्रिक ट्रांसपेरेंट है। उनकी अदाएं बेहद कातिलाना हैं।
यह भी पढ़े.Farah Khan ने बिना नाम लिए Ananya Panday की एक्टिंग का उड़ाया मजाक? जानिए क्या है पूरा मामला