नीम स्किन और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नीम का इस्तेमाल प्राचीनकाल से होमियोंपैथिक और आयुर्वेदिक दवाओ को बनाने में तो किया ही जाता है। स्किन क्रीम, लोशन, पाउडर और फ़ेसवश में भी नीम का प्रयोग किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे नीम हमारे लिए कैसे फायदेमंद है।
नीम एक एंटीसेप्टिक है जिससे आप स्किन से जुडी प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं जैसे कील, मुहासे, चकते, टेनिंग एकजीमा आदि।
बालों के लिए नीम बहुत फायदेमंद है। नीम में फंग्स और जीवाणु रोधी के गुण काफी मात्रा में होते है जो आपके बालों के सूखापन एवं खुजली से छुटकारा दिलाते हैं।
गलत खान पान के कारण आजकल काफी लोगों में शुगर की प्रॉब्लम देखने को मिल रही है। हर रोज सुबह खली पेट 5-7 नीम की कोमल पत्तियों को चबाने से आप शुगर की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
पाचन संबंधी हर समस्या होगी छूमंतर, अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके