उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों का कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला चालू है। इस बार कैबिनेट मंत्री पंचायतराज भूपेंद्र सिंह चौधरी वायरस का शिकार हुए है। खुद चौधरी ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भूपेंद्र सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती होंगे।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 26, 2020
भूपेंद्र सिंह ने बुधवार सुबह ट्वीट किया और लिखा ‘कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है और मेरी रिपोर्ट पॉजटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो भी इस बीच मेरे संपर्क में रहा हो वह स्वयं को आइसोलेट करके अपनी जांच करवा लें।’
बता दे इससे पहले प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है। उत्तर प्रदेश में दो मंत्रियों कमलरानी वरुण और चेतन चौहान तो इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके है। मंत्री भूपेंद्र सिंह से शुभचितंकों ने ट्वीटर पर उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
यह भी पढ़े: रन मशीन’ कोहली ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले एशियाई सेलिब्रिटी
यह भी पढ़े: देश में विकराल हो रहा कोरोना, कुल मामले 32 लाख के पार और 59 हजार मौतें