फोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) ने भारत में अपनी नई डिवाइस Vivo V50 लॉन्च कर दी है। इसकी प्राइस 17,990 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन की ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल 10 जून 2020 से शुरू होगी। यह फोन दो कलर विकल्पों आईरिस ब्लू और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, वीवो ई स्टोर, पेटीएम समेत रिटेल स्टोर से परचेस कर सकेंगे।
फीचर्स की बात करें तो Vivo Y50 में 6.53 इंच की आईव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2340/1080 पिक्सेल और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.7% है। इसमें बैक साइड पर कवॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा, 8 मैगपिक्सेल सुपर वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का माइक्रोलेंस दिया गया है। इस फोन के जरिए यूज़र 4 सेमी दूर ऑब्जेक्ट की क्लियर फोटो ले सकेंगे। इस फोन में Bokeh इमेज के लिए 2 मेगापिक्सेल का लेंस भी मिलता है। फ्रंट पर इसमें 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।
कंपनी ने अपने इस फ़ोन के साथ सुपर नाइट कैमरा, पीडीएएफ, प्रो, एआर स्टिकर, वाइस कंट्रोल और स्लो मोशन जैसे स्क्रीन मोड भी दिए हैं। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। यह डिवाइस एंड्राइड 10 बेस्ड Funtouch OS 10 पर चलती है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 2.4GHz/5GHz, जीपीएस, ड्यूल सिम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : जियो में हुआ आठवां बड़ा निवेश, अबूधावी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने खरीदी 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी