मास्टर क्लास में गणित पढ़ा रहा था
मास्टर – बोर्ड में 55 लिखो,
गप्पू – सर कैसे लिखते हैं
मास्टर – 5 लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख
गप्पू – ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया
मास्टर – अबे क्या हुआ रुक क्यों गया
गप्पू – सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नहीं आ रहा।
गप्पू की बात सुनकर टीचर ने अपना माथा पकड़ लिया।
******************************
वाइफ़: अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
हसबेंड: क्यों रोकूं
उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
******************************
शाम को हसबेंड के घर आते ही बीबी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
बीबी: मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं।
******************************
हसबेंड : सब्जी में नमक नहीं है आज
बीबी: वो क्या है न, आज सब्जी थोड़ी जल गयी थी
हसबेंड : तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला
बीबी: मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए
******************************
मजेदार जोक्स:- एक बार बेटा दारु पी कर घर वापस आया