मजेदार जोक्स:- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?

पिंटू- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
पप्पू- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
पिंटू- तो इसमें क्या हुआ?
पप्पू- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं।

*******************************

हसबेंड- क्या तुम जानती हो कि संगीत में
इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है…?
बीबी- हां जरूर, क्यों नहीं…
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं…!

*******************************

एक सुन्दर लड़की पढाई में बहुत कमजोर थी।
हमेशा मित्रों के साथ मस्ती करती रहती थी।
मास्टर-तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की-आई नहीं थी ना उस दिन।
मास्टर-क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की-नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी !!

*******************************

सोनू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले।
सोनू- वो कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और
आज भी बेरोजगार हो।
लड़की की बात सुनकर लड़का बेहोश

*******************************

मजेदार जोक्स:- एक बार बेटा दारु पी कर घर वापस आया