गोलू (विदेशी दोस्त से )- आप खाने में क्या लेते हैं ?
विदेशी दोस्त- सलाद
गोलू- अरे ,ये तो हम खाने के इंतजार में ही निपटा देते हैं।
*********************************************************************
बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
गोलू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर- देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये..
गोलू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा !
बैंक मैनेजर ने पकड़ लिया सिर
*********************************************************************
पत्नी- आधी रात हो गई, कहां हो आप?
आपकी आवाज से ऐसा लग रहा है कि
आप टेंशन में हैं, क्या हुआ…?
गोलू- अरे पगली मैं अपनी कार में हूं,
लेकिन एक गड़बड़ हो गई है,
कार का स्टीयरिंग, क्लच, ब्रेक और
एक्सीलेरेटर सब चोरी हो गया है,
क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा…!
पत्नी- तुम फिर पिए हो क्या..?
गोलू- थोड़ी सी, मगर उसका कोई टेंशन नहीं है,
मैं ठीक हूं, गाड़ी का क्या करूं, ये बताओ..?
पत्नी- लग ही रहा था कि तुम कुछ न कुछ
गड़बड़ करोगे, इसीलिए कह रही थी कि
मैं साथ में चलती हूं, लेकिन ले जाओ तब ना!
अब एक काम करो…
बाईं सीट से उठकर दाईं सीट पर बैठो,
सब मिल जाएगा…!!!
*********************************************************************
मजेदार जोक्स: प्लीज मेरी तरफ मुह करके सो जाओ