एक बार भूगोल की टीचर ने
बच्चों से पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है और
कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने खड़े होकर कहा :- मैडम गंगा घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर कालू से मिलती है.
******************************************************************
टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं ?
संजू :- जी, वो रोज़ गालियां खाते हैं।
टीचर :- क्या मतलब ?
संजू :- सर, वो Customer Care Executive हैं.
मजेदार जोक्स:बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था