मजेदार जोक्स: छत से कूदते समय वाइफ़ से परेशान शख्स को पड़ोस की औरत आवाज देकर बोली…

छत से कूदते समय वाइफ़ से परेशान शख्स को पड़ोस की औरत आवाज देकर बोली…

औरत-कूदकर कहां जाने का इरादा है…

शख्स-दूसरे गोला पे…

औरत-दूसरे गोले पर जाने से पहले एक बार मुझसे होली तो खेल लो…

शख्स-हां, हां, हां…अभी आ रहा हूं…

इस दिन का तो बेसब्री से इंतजार था…

******************************************************

गब्बर की मिमिक्री कर एक बिहारी अपने दोस्त से बोला

कब है, कब है होली, कब है होली…

दोस्त बोला-शराब तो बंद है, तो होली से क्या काम है…

बिहारी बोला-खाली बैठा हूं…सोच रहा हूं… पिचकारी की दुकान लगा दूं…

******************************************************

संडे को होली खेलते पप्पू से उसके दोस्त ने पूछा…

गप्पू-यार, आज तो संडे है…फिर आज क्यों होली खेल रहा है…

पप्पू-कल ही मैनें डिक्शनरी में पढ़ा है…

संडे का मतबल होलीडे होता है।

******************************************************

पिंटू ने कंडक्टर से पूछा: आप कितने घंटे बस में रहते हो?

कंडक्टर: जी 24 घंटे।

पिंटू: वो कैसे?

कंडक्टर: देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।

पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा।

चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।

पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, ‘तो फिर मैं इंकार समझूं।’

मजेदार जोक्स: रानी ने प्लाजो की जिद की