मजेदार जोक्स:- इतना देर क्यों हो गए?

प्रेमिका  (गुस्साते हुए)- इतना देर क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।
प्रेमी – बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।
प्रेमिका  – अच्छा क्या खाया?
प्रेमी – गालियां

*******************************

बिट्टू- जल्दी से यहां एक ऐम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी है।
उसकी नाक से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गई है।
ऑपरेटर- आप किस जगह पर हैं, कृपया बता दीजिये।
बिट्टू- कनॉट प्लेस में।
ऑपरेटर- आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये।
जवाब में कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर- सर क्या आपको मेरी आवाज आ रही है?
दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर- सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?
बिट्टू- हां-हां, माफ करना। मुझे कनॉट प्लेस की स्पेलिंग नहीं आती,
इसलिए मैं उसे घसीट कर मिंटो रोड पर ले आया हूं।
आप मिंटो रोड की स्पेलिंग लिखो।

*******************************

लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
मित्र- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली ‘चाकू’ लेकर पीछे पड़ गई है।

*******************************

मजेदार जोक्स:- एक बच्चा अपनी मम्मी से बुरी तरह से