बीबी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
हसबेंड- 99,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
हसबेंड- श्री देवी
बीबी – आज जो हमारे घर आई थी…
हसबेंड बीच में ही बोलता है….अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
बीबी – अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…
******************************
एक गांव में विवाह हो रही थी।
उस विवाह में दुल्हन का प्रेमी भी आया था…
दुल्हन के बाप- आप कौन हैं?
बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था, फाइनल देखने आया हूं…
बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर दुल्हन का बाप बेहोश हो गया।
******************************
हसबेंड (बीबी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी…!
बीबी – (चाय की चुस्की लेते हुए)- हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…!
हसबेंड बेहोश
******************************
मजेदार जोक्स:- पिता जी, मेरा एक छोटा सा प्रश्न है