किस्मत पलटते देर नहीं लगती ये कहावत को एक मैरीलैंड की एक महिला ने साकार कर दिया है. क्योंकि महिला पास के फूड स्टोर से गोभी लेने गई थी लेकिन जब वापस लौटी तो वह करोड़पति बन चुकी थी. वहीं महिला अब इन पैसों को अपने रिटायरमेंट में खर्च करेगी.
एक झटके में बन गई करोड़पति
जी हां, मैरीलैंड, यूएसए की वनेसा वार्ड नाम की एक महिला अपने घर के पास के ही एक फूड स्टोर में पहुंची. वहां गोभी खरीदते-खरीदते उन्होंने लॉटरी की एक स्क्रैच टिकट खरीदने की सोची. टिकट और गोभी खरीदकर घर पहुंचने पर उन्होंने उस टिकट को स्क्रैच किया तो पाया कि वो इस गेम का टॉप प्राइस जीत लिया है. जब उन्हें जीती हुई रकम के बारे में पता चला हो तो खुशी का ठिकाना ना रहा. क्योंकि उन्हें इस एक टिकट ने 1.58 करोड़ रुपये जीता दिए थे. यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी दुबई में प्रबीन थॉमस को 1 मिलियन डॉलर की लॉटरी अचानक लगी थी.