जैसा की हम सभी जानते है की नींद हमारे जैविक चक्र (बायोलॉजिकल साइकल) का एक बहुत ही अहम हिस्सा है और इसमें खलल विशेषकर नाइट शिफ्ट में काम करने के कारण पड़ने वाली खलल पुरुषों की तुलना में महिलाओं के मस्तिष्क को बहुत अधिक प्रभावित कर सकती है। यह बात एक नए रिसर्च में हमारे सामने आई है। रिसर्च के निष्कर्षो से यह पता चला है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के मस्तिष्क के प्रदर्शन पर सर्काडियन प्रभाव (24 घंटों का जैविक चक्र) इतना अधिक होता है कि नाइट शिफ्ट पूरी होने के बाद महिलाएं संज्ञानात्मक रूप से बहुत अधिक क्षीण हो जाती हैं।
सरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा, “हमने पहली बार दिखाया कि सर्काडियन क्लॉक को चुनौती देने से पुरुषों व महिलाओं की परफॉर्मेस पर बहुत ही अलग-अलग असर पड़ता है। हमारे शोध के निष्कर्ष शिफ्ट वर्क संबंधी संज्ञानात्मक कमी व मूड में बदलाव को ध्यान में रखते हुए बहुत महत्वपूर्ण हैं।” नींद की कमी की वजह से ध्यान, मोटर कंट्रोल व कार्य स्मृति जैसी मानसिक खूबियां भी बहुत प्रभावित होती हैं।
इस रिसर्च के तहत शोधकर्ताओं की टीम ने 16 पुरुष व 18 महिला प्रतिभागियों के मस्तिष्क फंक्शन की तुलना की थी। यह शोध प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज जर्नल में प्रकाशित हुआ है, जो रात की शिफ्ट में काम करने वाली नर्सो, महिला सुरक्षाकर्मियों व महिला पुलिस अधिकारियों से सीधे तौर पर पूरी तरह संबद्ध है।
यह भी पढ़ें:
औषधीय गुणों से भरपूर होता है काला नमक, जानिए इसके बड़े फायदे
जानिए, गुलाब जल के औषधीय गुणों के बारे में