हरिद्वार/देहरादून(एजेंसी/वार्ता): आध्यात्मिक मार्गदर्शक, हार्टफुलनेस मेडिटेशन ट्रस्ट के अन्तरराष्ट्रीय प्रमुख व पद्मभूषण कमलेश पटेल ‘दा’ सोमवार को पतंजलि विश्वविद्यालय पहुँचे। जहां उनके मार्गदर्शन में हार्टफुलनेस के योग विषय पर विशेष चर्चा और आध्यात्मिकता और चेतना के विकास पर ध्यान सत्र का आयोजन स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के संयोजन में आयोजित किया गया।
श्री कमलेश ‘दा’ ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कर वहां होने वाली शोधपरक गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में पूर्ण वैज्ञानिक मापदण्ड के अनुरूप शोध अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर केवल पतंजलि में ही किया जा रहा है।
श्री कमलेश‘दा’ ने कहा कि आयुर्वेद प्रामाणिक उपचार पद्धति है, लेकिन पश्चिमी दुनिया को यह बताने के लिए प्रमाणों तथा वैज्ञानिक डेटा की आवश्यकता है, जो पतंजलि के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आत्मा के पोषण के लिए हम क्या करते हैं? प्राणस्य प्राणः। आत्मा को पोषण ईश्वर से मिलता है। उन्होंने कहा कि जीवन की छोटी-छोटी चीजों से लेकर हम जो कुछ भी करते हैं उसमें पूर्णता लाना और ईश्वर के बारे में सोचना हमें उससे जुड़े रहने में मदद करता है।
योग जीवन में सब कुछ सही और सकारात्मक कर देता है। अनुभव के बिना, हमारी सोच तुच्छ हो जाती है। मानव जीवन का उद्देश्य चेतना विकसित कर प्रगति करना है। हमें अपनी चेतना, मन और आत्मा को देवत्व की ओर अग्रसर करने के लिए योग की आवश्यकता है।
श्री कमलेश दा ने कहा कि ध्यान को सहज और सुखमय बनाओ, नहीं तो वह बोझ बन जाएगा। उन्होंने सलाह दी कि साधना का अभ्यास इस तरह करें कि दूसरे आपसे प्रेरणा लें। सोचने से महसूस करने तक – अपनी बुद्धि को अंतर्ज्ञान से ज्ञान तक ले जाएं। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि आप सभी उच्चतम अवस्था को प्राप्त करें और भगवान स्वयं को आपके सामने प्रकट करें।
इस अवसर पर योगऋषि स्वामी रामदेव ने कहा कि श्रीराम चन्द्र मिशन- हार्टफुलनेस का कुशल नेतृत्व आज पूज्य ‘दा’ जी जैसा दिव्य व आध्यात्मिक व्यक्तित्व कर रहा है। हमारा सौभाग्य है कि उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन आज हमें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय, कार्य और सांसारिक जीवन का अपना स्थान है, लेकिन ध्यान और आत्मा वास्तविकता है। ‘दा’ जी ने हमें इस संतुलन को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया है।
कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जब एक संतति संन्यासी बन जाता है, तो वह 21 पीढ़ियों के उद्धार में सहायक होता है। लेकिन जब एक संन्यासी दिव्य हो जाता है, तो वह सारे संसार के उद्धार करता है। आज ‘दा’ जी की दिव्य उपस्थिति हमारे मध्य है।
जब हम दाजी के मार्ग पर चलने के बारे में सोचते हैं, तो हमें उन चुनौतियों का स्मरण रखना चाहिए जिनका ‘दा’ जी ने सामना किया, तभी हमारे लिए रास्ता खुलना शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय करने वाले मार्ग की ठोकरें खाकर सोने के समान चमकते हैं।
इस अवसर पर, राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसे ने सौभाग्य बताया कि आज यहां पूज्य ‘दा’ और बाबा रामदेव जैसे महानायक एक साथ उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन विज्ञान है, जो हमें हमारे ऋषियों द्वारा अनुसंधित है। हमें गर्व होना चाहिए कि हार्टफुलनेस संस्थान और पतंजलि योगपीठ जैसी संस्थाओं ने हमारे पारंपरिक ज्ञान को वैज्ञानिक मापदण्डों के साथ दुनिया के बाकी हिस्सों में पहुंचाया है।
पूज्य ‘दा’ जी के साथ अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक बहन एकता, संजय सहगल, कन्नन, जसवीर सिंह और उत्तराखण्ड हार्टफुलनेस की राज्य प्रभारी बहन छवि और दीपाली सिंह भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति की मुख्य महिला केन्द्रीय प्रभारी साध्वी देवप्रिया, आचार्यकुलम् की निदेशिका बहन ऋतम्भरा शास्त्री, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव, डॉ. जयदीप आर्य, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, स्वामी विदेहदेव, स्वामी तीर्थदेव, प्रो. मित्रदेव, तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के अधिकारीगण व गणमान्य आदि उपस्थित रहे।
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़े:- सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है ककड़ी, गर्मियों में सेवन करने से मिलेगा स्वास्थ्य को लाभ!