वाइफ़- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है।
हसबेंड- क्यूं?
वाइफ़- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू”
अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?
बेवकूफ लड़के।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
रईस आदमी- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है, फार्महाउस है, तेरे पास क्या है?
गरीब आदमी- मेरे पास एक बेटा है, जिसकी गर्ल-फ्रेंड तेरी बेटी है।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
बंगाली बाबा की खूबसूरत सेक्रेटरी मोना का हाथ पकड़कर गोलु बोला…
गोलु – आपका प्लान क्या है…?
मोना-शादी से लेकर विदाई…
गोलु -बस… बस… मतलब पटी-पटाई हो…
गोलु के गाल पर थप्पड़ मारकर सेक्रेटरी बोली-बाबा की सर्विस है…इडियट😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
एक महिला ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको !!
महिला- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- अहा! इस दिन के इंतज़ार में तो मैं कई सालों से था,
चलो, अब लिखो मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नही तोडूंगी, 100 बार।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
मोंटू- मिंटू मैंने सुना है कि तुम्हारी सगाई हो गई है, बधाई हो तुम्हें
शोन्तु- हां पर मैंने सगाई तोड़ दी
मोंटू- क्यों क्या हुआ
शोन्तु- सर मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है उसने साफ मना कर दिया
मोंटू- जे तो अच्छी बात थी ना
शोन्तु- सर जो किसी और की नहीं हुई बो मेरी क्या होगी😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
गोलु- अरे बंता तू इतना मोटा कैसे हो गया?
मोलु- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न।
गोलु- तो?
मोलु- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है।😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?