मजेदार जोक्स: आप सही कह रही हो मैडम

टीचर: एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?

रचित: पैसा!

टीचर: गलत, मैं अक्ल चुनती…!!

रचित: आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है…

वह वही चुनता है..!!

*********************************************************************

पहला कैदी: तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?

दूसरा कैदी: बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया।

पहला कैदी: वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?

दूसरा कैदी: वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा…!

*********************************************************************

एकतरफा प्यार में पागल रचित को लड़की के घर के बाहर देख आंटी बोली…

आंटी- अभी सही उम्र है, इस उम्र में पढ़ लिख लिया करो, लाइफ और करियर सेट हो जाएगा…

रचित- ये नकचढ़ी तो सेट नहीं हो रही, करियर क्या खाक सेट होगा…

*********************************************************************

मजेदार जोक्स: पता है बचपन में मेरी मम्मी कहती थीं…