डॉक्टर – आपने आने में बहुत देर कर दी…
सूरज (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आए हो…
सूरज ने पहले डॉक्टर को कूटा उसके बाद अपना ईलाज करवाया।
********************************
बीबी: अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे ?
हसबेंड: मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा ।
बीबी: तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ?
हसबेंड: जिसको मिले उसकी
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी उसी जगह पर बेहोश हो गई।
********************************
बुनीलाल : जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है। एक गिलास जूस पीने के बाद,
बुनीलाल :- एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है।
जूसवाला : लड़ाई कब होगी?
बुनीलाल :- जब तुम पैसे मांगोगे ।
********************************
बच्चे ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब ! कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए ।
डॉक्टर – नहीं आया तो अच्छा ही रहा ।
डॉक्टर- दावत खाकर लौटने वाले मरीजों को कौन देखता ?
डॉक्टर का जवाब पढ़कर बच्चा हैरान रह गया।
********************************
हसबेंड : शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे?
बीबी एकदम चुप पति चिल्लाकर : मैं इस खामोशी को क्या समझे ?
बीबी : हाय ओ रब्बा गिन तो रही हूं…
चिल्ला क्यों रहे हो ?
********************************
मजेदार जोक्स:- सोनू मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया