राजू – तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले।
राजू – वो कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और
आज भी बेरोजगार हो।
लड़की की बात सुनकर लड़का बेहोश
*********************************
एक बार राहुल को अकबर के सैनिकों ने पकड़ लिया और दरबार में लेके गये…
अकबर- कौन हो तुम??
राहुल – महाराज मैं पप्पू हूं…
अकबर- इतनी रात को हमारे महल में क्या कर रहे थे??
राहुल – कुछ..कुछ नहीं महाराज (घबराते हुए)
अकबर- सैनिकों, इसे ले जाओ और बंदी बना दो…
राहुल – महाराज रहम करो, मुझे बंदी मत बनाओ मुझे बंदा ही रहने दो।
*********************************
एक बार सोहन के फोन पर अनजान नंबर
से कॉल आई।
लड़की- क्या आप शादीशुदा हैं?
सोहन – नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की- तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर
से कॉल आई।
लड़की- क्या आप शादीशुदा हो ?
सोहन – हां, पर आप कौन?
लड़की- तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज।
सोहन – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है।
लड़की- बीवी ही हूं कुत्ते, आज तो बस
तू घर आजा।
*********************************
मजेदार जोक्स:- एक बार बेटा दारु पी कर घर वापस आया