इंटरनेट डेस्क: हमारी सेहत के लिए कीवी बेहद फायदेमंद होती है. कीवी का सेवन करने से हमारी सेहत को अनगिनत फायदे मिलते है. कीवी विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है. कीवी पोषक तत्वों से भरपूर होता है. कीवी में विटामिन-सी, विटामिन- ई, पोटैशियम और कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये स्वास्थ्य को कई तरह से फायदे पहुंचाता है. चलिए जानते है कीवी के सेहत राज के बारे में….
हाई ब्लड प्रेशर होगा कम:
कीवी का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर कम होता है. इसमें पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर को समान्य रखने में सहायता करता है. जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी है, वह अपनी डाइट में कीवी शामिल कीजिए.
मोटापा होगा कम:
कीवी का सेवन करने से मोटापा कम होगा. क्या आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में कीवी को शामिल कीजिए. कीवी में मौजूद फाइबर भूख लगने की प्रक्रिया को कम करता है, जिससे आप कम खाते हैं और वजन कम होने में सहायता मिलती है.
हार्ट के लिए लाभदायक:
कीवी हार्ट के लिए लाभदायक होती है. इसमें पोटैशियम, विटामिन-सी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो हार्ट को हेल्दी रखने में सहायता करता है, जिससे आप हार्ट संबंधी रोगों से बच सकते हैं.
पाचन तंत्र होगा मजबूत:
कीवी का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. इसमें फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. जो कब्ज और गैस की परेशानी से राहत दिलाने में सहायता करता है.
यह भी पढ़ें: बेहद फायदेमंद होते है भीगे हुए अंजीर, फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान! जानिए सेहत राज