धनिया हमारे सेहत के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है। आज हम आपको धनिया के कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताने जा रहे है –
गैस की बीमारी: गैस की बीमारी को दूर करने में धनिया अत्यधिक फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से डाइजेस्टिव सिस्टम सुचारु रूप से काम करता है। इसके लिए आप धनिये के चाय का सेवन करे ।
दस्त से छुटकारा: दस्त को दूर करने में धनिया अत्यधिक फायदेमंद होता है। 50 ग्राम ताज़ा धनिया पीस लें फिर उसे छाछ या ठंडे पानी में मिला लें। इसका सेवन पूरे दिन में करीब 2 बार करें।
नकसीर से राहत: नकसीर से छुटकारा दिलाने में धनिया बहुत लाभदायक होता है। धनिये की कुछ पत्तियों को पीस लें और कपूर मिला लें। फिर उस रस को छान लें और उसे नाक मे डालें और माथे पर अप्प्लाई करें। ऐसा करने स नकसीर नहीं आएगी।
पेसाब को करे साफ: धनिया का सेवन करने से पेसाब में पीलापन आना बंद हो जाता है। धनिये को पीस ले और फिर उसे 1 गिलास पानी में 2 चम्मच डाल लें। फिर करीब 5 से 7 मिनट तक उबाल ले । इस मिक्सचर को अच्छे से छान ले और इसे ठंडा कर के सुबह और शाम इस्तेमाल करें।
अपनाये ये आसान उपाय अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है